कन्हैया के हत्यारों को मिले फांसी की सजा:खान एकबाल मधु | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
हुसैनी फोरम के राष्ट्रीय संयोजक ने की सरकार से मांग
जौनपुर। हुसैनी फोरम के राष्ट्रीय संयोजक एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच उत्तराखंड प्रभारी खान एकबाल मधु ने राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन की तर्ज पर इस हत्याक ांड को अंजाम दिया गया उससे न सिर्फ पूरे देश में बल्कि विश्व में इसकी कड़ी शब्दों में निंदा की जा रही है। खान एकबाल मधु ने राजस्थान सरकार के साथ साथ एनआईए द्वारा जांच किये जाने की सराहना करते हुए कहा कि कानून के दायरे में रहकर इस आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वालों को ऐसी सजा दी जाये कि आने वाले समय में कोई ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति करने का साहस न दिखाये। मृतक कन्हैयालाल के परिजनों को अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए दु:ख की इस घड़ी में अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया है।
No comments