रामपुर ब्लॉक प्रमुख नीलम सिंह के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
राहुल सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में 56 बीडीसी की कराई परेड
जौनपुर। जिले के रामपुर ब्लॉक में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। वर्तमान ब्लॉक प्रमुख नीलम सिंह के खिलाफ राहुल सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। बस द्वारा सदस्यों को कलेक्ट्रेट परिसर में लाया गया। इस दौरान डीएम ऑफिस के सामने हड़कंप मच गया। रामपुर ब्लॉक में अविश्वास प्रस्ताव का खेल 15 दिन पहले शुरू हुआ। वर्तमान में रामपुर ब्लॉक में 99 बीडीसी हैं। ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में प्रत्याशी नीलम सिंह ने 55 वोट पाकर जीत दर्ज की थी। वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल सिंह को 44 वोट मिले थे। शुक्रवार को राहुल सिंह लगभग 56 बीडीसी के साथ डीएम कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव लेकर पहुंचे। वर्तमान ब्लॉक प्रमुख नीलम सिंह के बेटे विपिन सिंह ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव में मिर्जापुर के बाहुबली विनीत सिंह का हाथ है। उन्होंने बताया कि बाहुबली विनीत से रामपुर ब्लॉक में अपनी हनक से काबिज होना चाहते हैं। रामपुर ब्लॉक में चुनाव के बाद से लगातार विकास के काम हो रहे हैं। ब्लॉक का विकास विरोधियों को रास नहीं आ रहा है। अविश्वास प्रस्ताव के मामले में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामप्रकाश ने बताया कि विकास खण्ड रामपुर 57 में से 56 की तस्दीक की गई है। अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था।
No comments