रोजगार संगम में डीएम ने लाभार्थियों को दिये चेक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद स्तर पर ऑन-लाइन रोजगार संगम कार्यक्रम में जिलाधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी भवन में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत राम अकबाल अमदहा, परियावॉ को मशीनरी पार्ट्स बेयरिंग के लिए रूपये 10 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में दीपक कुमार सिंह, जगन्नाथपट्टी को वाटर प्लान्ट के लिए रूपये 10 लाख, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत सलाम, पुरानी बाजार बदलापुर को ऊनी दरी व्यवसाय के लिए रूपये 10 लाख तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत रेखा देवी एवं गौरव कुमार मिश्र को रूपये 5.69 लाख का चेक व स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक के प्रतिनिधि अरूण कुमार पाल, अपर सांख्यिकीय अधिकारी मोहम्मद रजा, सहायक प्रबन्धक जय प्रकाश, राजेश कुमार राही उपस्थित रहें।
No comments