प्रधान लिपिक के निधन पर हुई शोक सभा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। होरिलराव इंटर कालेज कुंवरपुर में कार्यरत प्रधान लिपिक अजय कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में घायल होने पर प्रयागराज में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम नयन सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मृतक आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में देवेन्द्र नाथ दीक्षित,रवींद्र नाथ शर्मा,राजेश कुमार,धर्म चंद्र गुप्ता,हरीश कुमार यादव,जय प्रकाश सिंह,नरेंद्र बहादुर सिंह,चंद्र सेन सिंह,विकास गुप्ता,आशुतोष सिंह,ज्ञान प्रकाश सिंह,आलोक सिंह,अनिल सिंह सहित सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र मौजूद थे। शोक में विद्यालय में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया।
No comments