बाइक सवार युवक बना आग का गोला,मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर पट्टीनरेन्द्रपुर मार्ग पर बीती देर रात एक बाइक सवार युवक आग का गोला बन गया। पलक झपकते देर नहीं वह बाइक समेत जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि गुरूवार लगभग दस बजे के आस पास सरायमोहिउद्दीनपुर पट्टीनरेन्द्रपुर मार्ग पर मुस्तफाबाद गाँव के पास बाइक सवार युवक के ऊपर हाई बोल्टेज का तार अचानक टूट कर गिर गया। वह तेजी से चिल्लाया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार युवक बाइक यूपी 62सीजे 3687 समेत आग के गोले के रूप में बदल गया। सूचना के बावजूद भी विद्युत आपूर्ति बन्द होने में पन्द्रह मिनट का समय लगा। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस जब बाइक के नम्बर की खोज की तो उसकी पहचान थाना क्षेत्र के अमावाखुर्द गाँव निवासी शिवकुमार उम्र 38 पुत्र रामरतन बारी के रूप में हुई। हादसे की जानकारी होने पर परिवार पर पहाड़ सा टूट गया। बताया जाता है कि मृतक शाहगंज स्थित एक होटल में रसोइएं का कार्य करता था। वह रोज की तरह गुरूवार को भी ड्यूटी के बाद देर रात घर को वापस जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments