यूपी कार्यकारिणी सभा में जिले के 8 दवा व्यवसाइयों ने लिया हिस्सा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। केमिस्ट एण्ड ड्रजिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के कार्यकारिणी की सभा वाराणसी में हुई जहां फार्मा वेलफेयर एसोसिएशन के 8 पदाधिकारियों ने भाग लिया। उक्त सभा की अध्यक्षता संदीप चतुर्वेदी व संचालन सुरेश गुप्ता महामंत्री सीडीएफ यूपी ने किया। सभा में मुख्य चर्चा आनलाइन सप्लाई पर रही जिसके समाधान के लिए आयु ऐप राजस्थान ने एक विकल्प सुझाया। उनके अनुसार 1000 मासिक पर रिटेलर को आयु अप डाउन करना होगा। ऐप के माध्यम से जिस किसी मरीज को दवा दी जायेगी, उसे रिटेलर केवल 10 प्रतिशत डिस्काउंट देगा परंतु मरीज को 10 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट ऐप के माध्यम से प्राप्त होगा। इस आशय की जानकारी जौनपुर फार्मा वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े सोमे·ार केसरवानी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। साथ ही आगे बताया कि इस प्रकार दुकानदार केवल 10 प्रतिशत देगा और ग्राहक को 20 प्रतिशत प्राप्त होगा। ऐसे में रिटेलर को 10 प्रतिशत का लाभ होगा। सभा के मुख्य अतिथि बृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रहे जो व्यस्त होने से नहीं आये परन्तु वीडियो लिंक के माध्यम से उन्होंने अपना शुभकामना संदेश देते हुये सहयोग का आ·ाासन दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में दयाशंकर मिश्रा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष ने दवा व्यवसाइयों का पूरा समर्थन और सहयोग करने का वचन दिया। उक्त सभा में जौनपुर से प्रेम नारायण जायसवाल जोनल सचिव, सोमे·ार केसरवानी अध्यक्ष, विनय गुप्ता महासचिव, लालजी गुप्ता संरक्षक, ओम प्रकाश मौर्या कोषाध्यक्ष, देवेश निगम संयोजक, जागे·ार केसरवानी उपाध्यक्ष, अमरीश मौर्या संगठन मंत्री ने भाग लिया।
No comments