भारी बारिश के बाद एनएच-5 अवरुद्ध, मलबा हटाने का काम जारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शिमला। फिरोज़पुर-शिपकी ला राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच बुधवार को यहां रामपुर बुशर तहसील के झाकरी में बाधित हो गया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एनएचएआई के कार्यकारी अभियंता के.एल. सुमन ने बताया कि भारी बारिश के दौरान ब्रोनी नाले में पानी का बहाव बढ़ने से मलबा सड़कों पर आने लगा और राजमार्ग बाधित हो गया। देर रात करीब दो बजे से यहां यातायात अवरुद्ध हो गया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मलबा हटाकर राजमार्ग को यातायात के लिए साफ करने का प्रयास किया जा रहा है।
No comments