मेंहदीपुर बालाजी : बेकाबू ट्रेलर ने कांवड़ियों के ट्रक को मारी टक्कर, 5 की हालत गंभीर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान में दौसा जिले के मेंहदीपुर बालाजी में एक बेकाबू ट्रेलर ने सोमवार देर रात करीब साढ़े बारह कांवड़ियों के ट्रक को टक्कर मार दी। इसमें 60 कांवड़िये बैठे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कांवडियों से भरा ट्रक पलट गया। इस दौरान 45 कांवड़िये घायल हो गए। घायल कांवड़ियों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार दौसा जिले के गाजीपुर से 23 जुलाई को कांवड़ लेने के लिए कांवड़ियों का एक दल पुष्कर गया था। यह दल गया तो पैदल था, लेकिन वापस ट्रक में लौट रहा था। सोमवार देर रात तेज गति से चल रहे ट्रेलर ने कांवड़ियों के ट्रक को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भीषण थी कि कांवड़ियों का ट्रक पलट गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कांवड़ियों को ट्रक से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच एंबुलेंस से घायल कांवड़ियों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया। घायलों में पांच की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर किया गया है।
पुलिस उप अधीक्षक संतरा मीणा ने बताया कि टक्कर के कारण जयपुर-आगरा राजमार्ग पर एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया । यह जाम रात करीब दो बजे खुला और वाहनों की आवाजाही प्रारम्भ हुई। घायलों में अनिल योगी (26), अमित योगी (17), मनीष सैनी(18), गोपाल (40), विष्णु, राजू (35), रमेश, मुंशी (52),रतन सैनी,(26), पिंटू सैनी (35), हरकेश (35), रिंकेश (30), बंटी (22), लोकेश (30), राकेश (24 की पहचान हुई है। शेष की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
No comments