एयरपोर्ट में पकड़ी गईं 45 पिस्तौल, भारतीय दंपत्ति गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने पिस्तौल से भरे हुए बैग के साथ दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि दोनों भारतीय नागरिक वियतनाम से आए थे, जिनके पास से दो ट्रॉली बैग में 22 लाख रुपए से अधिक की 45 पिस्तौल जब्त की गई है। हालांकि अभी इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पिस्तौल असली है या फिर नकली?
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीमा शुल्क आयुक्त ने बताया कि वियतनाम से आए भारतीय जोड़े को पकड़ा गया और दो ट्रॉली बैग से 22 लाख रुपए से अधिक मूल्य की 45 बंदूकें जब्त की गईं। उन्होंने 12 लाख रुपए से अधिक मूल्य की 25 बंदूकों की तस्करी में अपनी पिछली संलिप्तता स्वीकार की।
उन्होंने बताया कि बैलिस्टिक रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करेगी कि बंदूकें असली हैं या नहीं। लेकिन एक प्रारंभिक रिपोर्ट में एनएसजी ने पुष्टि की है कि बंदूकें पूरी तरह कार्यात्मक हैं और इनका उपयोग किया जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट में गिरफ्तार किए गए दोनों भारतीय की पहचान हो चुकी है। दोनों पति और पत्नी हैं, जिनके नाम जगजीत सिंह और जसविंदर कौर है। भारतीय दंपत्ति 10 जुलाई को वियतनाम से लौटा था। जगजीत सिंह को दो ट्रॉली बैग में पिस्तौल के साथ पकड़ा गया था, जो उसे उसके भाई मंजीत सिंह ने दिया था। कहा जा रहा है कि मंजीत सिंह ने कथित तौर पर पेरिस से आने के बाद वियतनाम में जगजीत सिंह को बैग दिया था।
No comments