जुआ खेलते पूर्व सभासद समेत 4 लोग गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
ताश के पत्ते, 3220 रूपये व दो बाइक बरामद
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरु द्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में मुखविर की सूचना पर थाना स्थानीय के मदरसा अकीमुल उलूम, बल्लोच टोला के पास से एक बारगी दबिश देकर चार अभियुक्तो को हार-जीत की बाजी लागकर जुआ खेलते हुए ताश के 52 पत्ते,माल फड़ पर 1120 रु पये व जमातलाशी के 2100 रु पये के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद शुदा माल व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत रामभरत यादव पुत्र स्व. रामअवध यादव, पिन्टू प्रजापति पुत्र मंगरु प्रजापति, बलवन्त कश्यप पुत्र नरसिंह कश्यप, विशाल वर्मा पुत्र विजय वर्मा सभी निवासी मोहल्ला सिपाह थाना कोतवाली के विरूद्ध विधिक कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव प्रभारी चौकी सिपाह, कांस्टेबल मेजर सिंह, कांस्टेबल राहुल सिंह, कांस्टेबल आदित्यनारायण सिंह शामिल रहे।
No comments