श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर की आम सभा की बैठक एवं नव-चयन 31 जुलाई को | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद की समस्त मां दुर्गा पूजन समितियों की केंद्रीय कमेटी श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर की प्रबंध कारिणी की बैठक प्रधान कार्यालय नवदुर्गा शिव मंदिर प्रतिमा विसर्जन घाट नखास पर अध्यक्ष विजय सिंह बागी की अध्यक्षता में हुई। बैठक के अंतर्गत 26 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहे मां दुर्गा पूजनोतसव को भव्य एवं विराट रूप में संपन्न कराने की तैयारियों, पुरस्कार वितरण एवं नवचयनित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के संबंध में विस्तृत चर्चा एवं विचार विमर्श हुआ।
बैठक में बागी ने कहा कि श्री दुर्गा पूजा महासमिति की स्थाई कमेटी संरक्षक मंडल के द्वारा जो विगत 3 वर्षो का उत्तरदायित्व मुझे दिया गया था उसे आप सभी प्रबंधकारिणी सदस्यों के कर्मठता एवं सक्रियता दृढ संकल्प एव मां दुर्गा पूजन समितियों के भरपूर सहयोग से पिछले वर्षों का मां दुर्गा पूजनोतसव का कार्यक्रम कोविड काल की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी बहुत ही शांतिपूर्वक संपन्न हुआ इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद साथ ही साथ आगामी मां दुर्गा पूजनोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए संरक्षक मंडल के निर्देशानुसार 31 जुलाई समय 10:00 बजे से महासमिति की आम सभा की बैठक संपन्न होगी जिसमें पूर्व के आयोजनों एवं सामाजिक कार्यों पर चर्चा एवं आगामी मां दुर्गा पूजनोत्सव को भव्य एवं विराट स्वरूप प्रदान करने के लिए नव चयन की प्रक्रिया संरक्षक मंडल के द्वारा संपन्न कराई जाएगी। आप सभी मां दुर्गा पूजन समितियों के अध्यक्ष/ महासचिव से हमारा अनुरोध है कि 31 जुलाई को 10:00 बजे प्रधान कार्यालय नवदुर्गा शिव मंदिर प्रतिमा विसर्जन घाट नखास पर अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं एवं महासमिति को अपना सहयोग और शक्ति प्रदान करें।
अंत में महासमिति के पूर्व निर्णायक मंडल सदस्य श्रीमती अंजू पाठक के पुत्र एवं सदस्य संजय विश्वकर्मा की मां के देहांत पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बैठक में प्रबंधकारिणी सदस्य श्री लालचंद निषाद, मनीष देव, विष्णु गुप्ता, राजन अग्रहरि, शैलेंद्र मिश्रा, रामरतन विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, रवि शर्मा, अतुल प्रताप सिंह, आनंद अग्रहरि, विजय गुप्ता, धीरज जायसवाल उपस्थित रहे। अंत में महासचिव अनिल साहू ने प्रबंध कारिणी एवं पूजन समितियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
No comments