बदलापुर में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से टेम्पो सवार 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताते हैं कि एक पिकअप एक टेम्पो को टोचन करके ले जा रही थी। वह फत्तूपुर हाईवे पर पहुंची ही थी कि इसी दौरान अनियंत्रित होकर एक ट्रक टेम्पो के ऊपर चढ़ गई जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक मृतक व्यक्ति के जेब में मिले लाइसेंस से उसकी पहचान परवेज अख्तर पुत्र आलमगीर निवासी रेवासा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली के रूप में की है। वहीं अन्य दो लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
No comments