25 जुलाई से 14 अगस्त तक श्रमिकों का बनेगा गोल्डेन कार्ड | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
श्रमिकों के सामाजिक सुरक्षा के लिए चलेगा विशेष अभियान
जौनपुर। सहायक श्रम आयुक्त गौतम गिरि ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए साचीज के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना लागू की गयी है लेकिन योजना का अपेक्षित लाभ पंजीकृत कामगारों को नहीं प्राप्त हो पा रहा है, जिसका मुख्य कारण निर्माण श्रमिकों का गोल्डेन कार्ड न होना है। इसके लिए 25 जुलाई से 14 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाना है। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत विशेष अभियान चलाते हुए गोल्डन कार्ड बनवाकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाना हैं। सहायक श्रमायुक्त गौतम गिरि ने बताया कि जनपद में बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत कुल 39196 निर्माण श्रमिकों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। विभाग की ओर से विशेष अभियान 25 जुलाई से 14 अगस्त तक पंजीकृत श्रमिको को जागरूक कर पोर्टल पर उनका गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। विशेष अभियान अवधि में पंजीकृत श्रमिक अपने साथ अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का आधार 1-1 फोटो राशन कार्ड एवं अपनी बैंक की पासबुक साथ सीएससी एवं राशन वितरण से संबंधित कोटेदारों ब्लॉक स्तर पर तैनात आरोग्य मित्रों के माध्यम से अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।
No comments