प्रितेश सिंह भारत24 चैनल के बनाए गए केराकत तहसील प्रभारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अडानी ग्रुप का चैनल भारत24 की लांचिंग 15 अगस्त को होगी। वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रोफेसर सत्यदेव सिंह के पुत्र प्रितेश सिंह (अमित सिंह) को केराकत तहसील का प्रभारी नियुक्त किया गया है। राजेश सिंह, पंकज सिंह, बृजेश सिंह, रिंकू सिंह, रत्नेश सिंह, अजीत अग्रवाल व शिवम मौर्य ने बधाई दी। इस चैनल के प्रारंभ होने से स्थानीय खबरों को प्रमुखता मिलेगी।
No comments