अलग-अलग गांव के 21 लोग शांतिभंग में गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बक्शा,जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने छ: गावों के कुल 21 लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में पाबन्द करतें हुए उपजिलाधिकारी न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह ने बताया कि अर्धपुर गांव निवासी विजय शंकर पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय, सड़ेरी गांव के कृपाशंकर व गिरिजाशंकर को जमीन के विवाद पर गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जगदीशपुर गांव के रोहित गौतम, श्याम शेर, श्यामलाल, राजकमल, रूपचन्द, राजकुमार, शनि गौतम, राजेश पाल को भी उपनिरीक्षक गोपाल तिवारी पकड़कर थाने लाये। मछलीशहर थाना के रसूखपुर निवासी आनन्द सरोज, राजू सरोज, अनुज सरोज, प्रदीप सरोज उटरु कला गांव निवासी बब्बन निषाद, दल्लन निषाद के अलावा सिकरारा के जनेवरा गांव निवासी कृष्णकुमार सिंह तथा डीहजह्निया गांव निवासी राजेन्द्र सिंह, मनीष सिंह उर्फ डब्लू का चालान उपजिलाधिकारी सदर के यहां किया गया।
No comments