मौलाना यासूब अब्बास का आगमन 18 को | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बक्शा क्षेत्र के रन्नों गांव में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ धर्मगुरू मौलाना यासूब अब्बास साहब का आगमन आज दोपहर बाद होगा। इस दौरान उनके नेतृत्व में हर वर्ष की तरह सलमान नगर से जुलूस निकलेगा जो कर्बला तक जायेगा और वहां से लौटने के बाद दक्खिनपट्टी स्थित रौजए रसूल पर महफिले मुकासिदा का आयोजन किया जायेगा जिसके बाद मौलाना यासूब अब्बास लोगों को संबोधित करेगें।
No comments