भू-जल सप्ताह 16 से 22 जुलाई तक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य सचिव, उप्र शासन, लखनऊ के द्वारा 16 से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि एवं गिरते भूजल स्तर तथा उस पर आसन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुये जन सामान्य में इसके संचयन, संरक्षण एव विवेकयुक्त उपयोग एवं विकास तथा संतुलित दोहन के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता की दृष्टि से प्रचार-प्रसार का यह कार्यक्रम शिक्षण संस्थानों, गैर-सरकारी संगठनों, तहसील व विकास खण्ड स्तर के माध्यम से अधिक प्रभावी हो सकता है। अत: उनकी अधिक से अधिक सहभागिता एवं व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुये विकास खण्ड स्तर, तहसील स्तर, जनपद स्तर पर भूजल सप्ताह मनाया जाना है। इस वर्ष मुख्यालय स्तर से इसका मुख्य विचार बिन्दु " जन जन तक जल पहुंचाना है जल संरक्षण अपनाना है" रखा गया। उक्त के संबंध में सहायक अभियंता लघु सिंचाई ने अवगत कराया कि 18 जुलाई को अपराह्न 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है।
No comments