बलुआघाट में मजलिसे बरसी 15 जुलाई | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के बलुआघाट स्थित हाजी मोहम्मद अली खां के इमामबाड़े में 15 जुलाई शुक्रवार की रात आठ बजे मजलिसे बरसी हाजी शेख अनवार हुसैन मरहूम का आयोजन होगा। इस मजलिस को खेताब करने मौलाना मोहम्मद असकरी खां लखनऊ तशरीफ ला रहे हैं। सोजखानी डॉ.एबाद अली कर्बलाई व उनके हमनवा करेगें जबकि पेशखानी तनवीर जौनपुरी व सलमान कलांपुरी करेगें। बाद खत्म मजलिस अंजुमन हुसैनिया बलुआघाट नौहाखानी व सीनाजनी करेगी। यह जानकारी मोहम्मद हैदर हनी ने दी है।
No comments