13 से 15 अगस्त तक घर पर फहरायें झंडा:नेहा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
4 अगस्त तक श्रमिकों का बनेगा गोल्डन कार्ड
केराकत,जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में श्रम परिवर्तन अधिकारी व नगर के सम्मानित जनों की बैठक चेयरमैन विजय गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें श्रम परिवर्तन अधिकारी नेहा यादव ने सभी को जागरूक किया और जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में निर्माण श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 25 जुलाई से 14 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत एवं पात्र श्रमिकों को तथा उनके परिवार के सदस्यों को बीमारी की स्थिति में इलाज के लिए 5 लाख रु पये तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। कहा कि विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लेकर किसी भी नजदीकी जन सुविधा केंद्र, आरोग्य मित्र या कोटेदार से गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए विकास खंड कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कैंप का आयोजन किया जाएगा। साथ-साथ नेहा यादव ने बताया कि हर घर पर तिरंगा फहराने के योजना से संबंधित सूचना प्रदान की गई है जिसके तहत 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाना है। जिसमें 13 से 15 अगस्त के बीच सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना जरूरी है इसमें सरकारी व निजी प्रतिष्ठान भी शामिल होंगे। सप्ताह के दौरान अपने घर पर तिरंगा लहरा कर सेल्फी फोटो लेकर पोस्ट कर सकते हैं। इस मौके संजय प्रसाद शर्मा प्रधान सहायक, सभासद मनोज जायसवाल, सभासद पंचम राम, बड़े बाबू अजय निषाद, अमित साहनी, शकील अहमद सहित अन्य लोगा मौजूद रहे।
No comments