हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कबीर प्राकट्य महोत्सव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सधुक्कड़ी भाषा के भजन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बसेरवा गांव स्थित कबीर विज्ञान आश्रम गद्दी बड़इया आश्रम पर जेष्ठ पूर्णिमा के दिन सुरु कबीर प्राकट्य महोत्सव का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। निर्गुण ब्राम्ह के मानने वाले भक्त जेष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर गुरु की पूजा करने और गुरु को याद करने का पर्व सुरु कबीर प्राकट्य महोत्सव मंगलवार के दिन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। सुबह से आश्रम पर पहुंच कर कतार में खड़े होकर भक्तों ने अपने गुरू का पांव पखारा और आशीर्वाद लिया। आश्रम पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस दौरान कबीर विज्ञान आश्रम पर गुरु महिमा का बखान करते हुए संत धर्मदास ने कहा कि यदि हमे ई·ार को प्राप्त करना है तो गुरु का सहारा लेना पड़ेगा। दिन भर आश्रम गुरु के जय जयकारे से गूंजता रहा। दोपहर करीब 1 बजे गुरु पद साधुशरण पति साहेब गद्दी पर विराजमान हुए और इसके बाद भक्तों ने कतारबद्ध होकर बाबा के दशर््ान पूजन किए। सन्त शिरोमणि साधुशरण पति साहब ने शिष्यों को सम्बोधित करते हुऐ कहा की गुरु शिष्य का सम्बन्ध प्राचीन काल से चला आ रहा है। बिना गुरु के ज्ञान संभव नही है। गुरु हमेशा अपने शिष्यों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का प्रयास करता है। इस दौरान क्षेत्र के राकेश कुमार, नेता यादव, महिमा कांत दूबे, प्रदीप कुमार दुबे, बंग बहादुर, अशोक कुमार पाठक, सहित सैकड़ो हजारों लोग मौजूद रहे। यंहा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुबह से ही गुरु के दशर््ान करने तथा आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
No comments