पर्यावरण दिवस पर जनपद की ज्यादातर सीएचसी पर पौधरोपण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सीएमओ सभागार की गोष्ठी में पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास
जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार को जनपद के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर पौधरोपण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में इस दिन की उपयोगिता बताई गई। सीएमओ ने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोरों में पर्यावरण के मुद्दे पर जागरूकता फैलाई जा रही है और उन्हें सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण स्तर, पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर किशोरों को संवेदनशील बनाने की कोशिश हो रही है। इस वर्ष 'केवल एक पृथ्वी' थीम पर ध्यान केंद्रित कर पर्यावरण के लिए जिम्मेदार व्यवहार, पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने के अवसरों के लिए वृहद स्तर पर प्रचार किया जा रहा है।
किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ राजीव कुमार ने बताया कि हर वर्ष पांच जून को वि·ा पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। अत: किशोर-किशोरियों को पर्यावरण सुरक्षा, प्रदूषण स्तर, जलवायु परिवर्तन, मानव स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव के संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जानकारियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इन जानकारियों के माध्यम से उन्हें पर्यावरण के प्रति संवेदित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत उपकेंद्र स्तर पर होने वाले किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस तथा किशोर मित्रता क्लब की बैठकों में एएनएम आईईसी मैटेरियल बांटकर जागरूक कर रही हैं। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर किशोर-किशोरियों के साथ विशेष जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया है। किशोर स्वास्थ्य काउंसलर के माध्यम से विद्यालयों और समुदायों में आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जनजागरूकता फैलाई जा रही है। स्कूलों और समुदाय में सहयोगी विभागों के साथ मिलकर पौधरोपण अभियान चलाया गया। फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जागरूकता सामाग्री साझा की गई है। इस संबंध में पोस्टर, बैनर, पम्फलेट आदि प्रमुख स्थानों पर लगाकर जागरूकता संदेशों का प्रसार करने का प्रयास किया गया है। पीयर एजुकेटर्स के द्वारा साथिया समूह के साथ मनोरंजक गतिविधियों जैसे अपशिष्ट पदार्थों के पुनर्चक्रण पोस्टर चार्ट, जिंगल मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित कर संबंधित जानकारी देकर उन्हें जागरूक कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस मौके पर मडियाहूं, रामपुर, रामनगर आदि स्वास्थ्य इकाइयों पर पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में सभी एसीएमओ तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments