वाद लंबित होने के बावजूद लेखपाल पर सीमांकन का आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पीड़ित ने सीएम व डीएम को पत्र भेजकर की कार्रवाई की मांग
जौनपुर। शाहगंज ब्लॉक के पोरई खुर्द ग्राम निवासी श्रीकृष्ण मिश्र ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में क्षेत्र के हल्का लेखपाल और कानूनगो पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरी गाटा संख्या 790, 792 स्थित भूमिधरी की भूमि जिस पर मैं काबिज दाखिल हूं इसका दीवानी न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन शाहगंज के यहां श्रीकृष्ण बनाम मूरत के नाम से वाद लंबित चल रहा है। ऊक्त आराजी भूमि से जुड़ा नक्शा दुरु स्ती का वाद भी न्यायालय में लगा हुआ है। 14 सितंबर 2022 को इस मामले की सुनवाई की तिथि भी लगी हुई है। बावजूद इसके क्षेत्र के कुछ दबंग किस्म के लोगों की साजिश में आकर हल्का लेखपाल दिनेश कुमार सैनी व राजस्व निरीक्षक संजय कुमार राय विपक्षी लोगों से मिलकर ऊक्त जमीन पर कब्जा दिलाने की नियत से जाकर जबरिया भूमि का सीमांकन किए और प्रार्थी ने जब उन्हें बताया कि उक्त मामले का वाद दीवानी न्यायालय में लंबित चल रहा है ऐसे में भूमि का सीमांकन नहीं किया जा सकता। उक्त राजस्व कर्मियों और कानूनगो ने मेरी एक नहीं सुनी, उल्टे मुझे किसी अन्य मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए विपक्षी लोगों के साजिश में आकर उक्त भूमि का जबरिया सीमांकन कर दिए। पीडि़त श्रीकृष्ण मिश्र ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से अपील किया है कि ऐसे लेखपाल और कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसडीएम शाहगंज को निर्देशित करे। क्योंकि इससे गांव में शांति भंग होने की आशंका बनी हुई है ।
No comments