जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन सतर्क | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
डीएम बोले शांतिपूर्ण तरीके से अदा करें नमाज
भारी पुलिस बल के साथ किया नगर में गश्त
जौनपुर। पिछले शुक्रवार को नमाज के दौरान कई जिलों में प्रदर्शन के दौरान हिंसा के चलते प्रदेश सरकार ने इस शुक्रवार को हाई अलर्ट घोषित करते हुए सभी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व एसएसपी को अपने अपने क्षेत्रों में गशत करने के साथ साथ उपद्रवियों से निपटने के लिए कड़े निर्देश दिये हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा संयुक्त रु प से जनपद में शान्ति व्यवस्था एवं शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण सम्पन्न कराने के दृषिगत थाना कोतवाली क्षेत्र के अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद व पूरे शहर में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया गया तथा लोगों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जुमे की नमाज के दौरान कैमरों के जरिए सभी पर नजर रखी जायेगी साथ ही कोई भी भडकाऊ बयान अथवा अफवाह फैलाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे जिले में आपसी भाईचारा बनाते हुए अपने अपने धर्मों के रीति रिवाज के अनुसार कार्यक्रम करें तथा कोई भी व्यक्ति उन्हंे भड़काता है तो वे तत्काल पुलिस को सूचना दें। एसएसपी अजय कुमार साहनी ने कहा कि जिले में अतिरक्ति पुलिस बल तैनात किया गया है। मस्जिद के आसपास अतिसंवेदनशील स्थानों पर पुलिस के लोग तैनात हैं जो हर गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाये हुए हैं जो भी व्यक्ति कानून हाथ में लेगा उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, सीओ सिटी जितेंद्र दूबे सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। महाराजगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरु वार को जुमे की नमाज के पूर्व शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए राजाबाजार कस्बे सहित अन्य बाज़ारो में पैदल मार्च कर शांति सुरक्षा की अपील की। इस दौरान मुस्लिम लोगो से कहा कि शांति पूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा करें किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत अवगत कराएं। मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला, राजाबाजार चौकी प्रभारी प्रद्युम मणि त्रिपाठी मुन्नीलाल कनौजिया सहित पुलिस बल पूरे बाजार में भ्रमण किया। तेजीबाजार संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में शुक्रवार को होने वाले जुमे की नमाज के पूर्व शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में राजा बाजार कस्बे में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते हुए शांति सुरक्षा रखने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी मुस्लिम भाई नमाज अदा कर सीधे घर जाएं किसी भी प्रकार का दिक्कत समस्या होने पर अवगत कराएं और शांति व्यवस्था कायम रखें इस दौरान थाना प्रभारी संतोष कुमार चौकी प्रभारी प्रदुम मणि मुन्नी लाल कनौजिया सहित हमराही मौजूद रहे।
No comments