जौनपुर : मजदूर के बेटे ने स्टेट लेवल दौड़ में जीत सिल्वर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के समोधीपुर गांव के एक गरीब मजदूर के बेटे ने यूथ गेम्स नेशनल गोल्डन कप 2022 के दौड़ प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर अपने माता पिता, गुरुजनों एवं जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि मोहम्मद मोबीन जो कि पेंटिंग का कार्य करते हैं और अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं।
आज उनके बेटे मोहम्मद आरिफ ने नेशनल लेवल पर दौड़ प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल लाकर उनका सर ऊंचा कर दिया। मेडल जीतने के बाद कलेक्ट्रेट में विजय चौहान ग्राम प्रधान समोधीपुर, सुनील राजभर पूर्व प्रधान तियरी, हृदय नारायण बीडीसी, संजय सोनकर, मोहन यादव, नौशाद, अली मोहम्मद, अवधेश यादव, अजमत अली एवं उनके पिता आदि ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया।
No comments