गौशाला को दान में मिले दस पंखे | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड की गौशाला में पवन प्रांत संयोजक वि·ा हिंदू परिषद गौरक्षा समिति काशी प्रांत, प्रमिला उपाध्यक्ष जिला गौरक्षा समिति एवं गौ सेवक शिवानी शिल्पा व विपुल कुशवाहा ने इस भीषण गर्मी में बेसहारा पशुओं को गर्मी से निजात दिलाने की दिशा में सराहनीय प्रयास करते हुए 10 पंखा दान किया और गौशाला के समस्त गायों एवं पशुओं को गुड़ ब्रोड खिलाकर समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया। इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ब्राह्मजीत सिंह, सहायक विकास अधिकारी कृषि आत्मा प्रसाद पटेल, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी संजय श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल, ध्रुव कुशवाहा सहित तमाम क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे। सभी लोगों ने हर्षित मन से काशी प्रांत के संयोजक पवन के प्रति सराहनीय कार्य किये जाने की प्रशंसा की।
No comments