मेडिकल कॉलेज में आवेदन की तिथि बढ़ी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में चल रहे हैं आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्तियों के आवेदन की तिथि 1 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि मिनिस्ट्रियल एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट सर्विस, मेडिकल सोशल वर्कर सर्विस, रेडियोलॉजी टेक्निशियन सर्विस, एनएसथीसिया टेक्निशियन, रेडिएशन साइंसेज टेक्नीशियन सर्विस, नर्सिंग सर्विस के आवेदन की तिथि एक जुलाई तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि इन पदों के लिए भी आवेदन लिए गए थे लेकिन आवेदन के सापेक्ष 3 गुना अभ्यर्थियों की जरूरत होती है लेकिन पूर्ण अभ्यर्थी ना होने के कारण दोबारा इन पदों के लिए आवेदन मांगा गया है। यह जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर शिव कुमार ने दी है।
No comments