बरैछाबीर धाम से रंगे हाँथ पकड़ी गयी चेन स्नैचर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी,जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बरैछाबीर गाँव स्थित बरैछाबीर धाम में रविवार को दशर््ान पूजन करने आयी महिला के गले से चेन स्नेचिंग करते हुए एक महिला रंगे हाथों पकड़ी गयी। चेन स्नेचर महिला को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें की जिला गाजीपुर थाना खनपुर अनौनी गाँव निवासी चन्दन भरद्वाज अपनी पत्नी आरती देवी, बहन गीता देवी व अन्य रिश्तेदारो के साथ दशर््ान पूजन करने धाम पर आए हुए थे। जैसे ही आरती एंव गीता पूजन के लिए धाम में गयीं वैसे ही स्नैचर महिला ने भीड़ का फायदा उठाकर आरती के गले से सोने की चेन काटकर भागने लगी तभी गीता ने उसे पकड़ लिया और पिटाई करने लगी। काफी जद्दोजहद के बाद स्नैचर ने चेन वापस दिया। धाम के सदस्यों ने स्नैचर महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में स्नैचर ने अपना नाम पूनम व पता सिरकोनी बता रही थी। धाम के महंत कल्लन दास ने बताया कि चैत्र मास के नवरात्र से यहां पूजा शुरू हो जाती है और श्रवण मास तक चलती है। रविवार एंव मंगलवार के दिन श्रद्धालुओं की संख्या हजारों की तादात में पहुंच जाती है। भीड़ का फायदा उठाकर स्नैचर महिलाएं सक्रीय ही जाती है। जो आये दिन दशर््ानार्थियों को लूटती रहती है। मुश्किल से अगर कभी हाथ लगती भी है तो पुलिस उन्हें थाने ले जाकर हल्की धाराएं लगाकर या वैसे ही आसानी छोड़ देती है। जिससे इन चेन स्नैचर महिलाओं का हौसला बढ़ा हुआ है और वे आये दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम ेदेने में लगी रहती हैं।
No comments