गौशाला में पशुओं को खिलाया गया गाजर व शिमला मिर्च | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के धर्मापुर ग्राम पंचायत स्थित अस्थाई गौशाला में संरक्षित गोवंश को गौ रक्षक पवन एवं पशु चिकित्साधिकारी धर्मेंद्र सिंह व चंद्रशेखर ने रविवार को गौशाला के पशुओं को दो कुंतल गाजर और पचास किलो शिमला मिर्च खिलाया। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि इससे भूसे के साथ इन्हें पौष्टिक आहार भी मिलेगा।
No comments