स्व. जगन्नाथ गोपाल जाधव की पुस्तक का विमोचन समारोह संपन्न | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
वसई। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्व. जगन्नाथ गोपाल जाधव का आत्मानुभव "जसे सुचले तसे" पुस्तक का विमोचन समारोह बुर्जुग साहित्यिक रघुनाथ मोहिते द्वारा वसई (पश्चिम) के विश्वकर्मा हाॅल में, शनिवार,11 जून को किया गया। इस अवसर पर साहित्य जल्लोष के सेक्रेटरी संदेश जाधव, क्रिकेटीयर रोहित शर्मा एवं शार्दूल ठाकूर के प्रशिक्षक दिनेश लाड, डिंपल पब्लिकेशन के अशोक मुळे अौर नितीन जाधव उपस्थित थे। साथ ही जाधव परिवार के सदस्य और मित्र परिवारजन उपस्थित रहे।
No comments