ससुर ने बेटे,बहू पर किया जानलेवा हमला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
महराजगंज,जौनपुर। पिता ने अपने बेटे व बहू पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के दुगौली निवासी रामासरे गुप्ता ने अपने ही बेटे गोकुल गुप्ता पर सोते समय अचानक लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बचाने आई अपनी बहू कोमल को भी लोहे की रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रामाश्रय अपनी बेटी को परदेश जाने के लिए कह रहा था। लेकिन बेटा बीटीसी करने के बाद टेट की परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद वह सुपर टेट की तैयारी कर रहा था। इसलिए वह परदेश नहीं गया। इसी बात से नाराज होकर पिता रामासरे ने बृहस्पतिवार को भोर में जैसे बेटे के कमरे का दरवाजा खुला। वह लोहे की रॉड लेकर अंदर घुसा और अपने ही बेटे के सिर पर वार कर दिया। बचाने आई बहू के भी सिर पर वार कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान घर में मौजूद गोकुल के भाई सचिन एवं सूरज पिता के डर से घर छोड़कर बाहर भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष महराजगंज संतोष शुक्ला ने घायलों को महराजगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घर पर कोई सदस्य ना होने के कारण एसओ ने मकान को लॉक कर दिया। दो वर्ष पूर्व हुआ था गोकुल की मां का निधन।
No comments