भीषण गर्मी से जनता बेहाल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
तपिश का असर कारोबार पर भी दिख रहा
जौनपुर। भीषण गर्मी में जनता बेहाल है। सुबह होते ही गर्मी की तपिश बढ़ जा रही है। तपिश का असर कारोबार पर भी साफ तौर पर दिख रहा है। ताल तलैया भी सूख चुकी है। पशु पक्षी भी गर्मी से बेहाल हैं। पक्षियों को गला तर करने की भी तालाबों में पानी नहीं है। हलांकि पहले शासन द्वारा तालाबों को भरने की व्यवस्था होती थी लेकिन वह भी गुजरे जमाने के मुताबिक हो गया है। बरसात न होने से धान की नरसरी भी सूख रही हैं। लोग मानसून आने का बेसब्राी से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक मानसून आने का कोई आहट नहीं मिल पा रहा है। जगह जगह जमीनों में दरारें फट चुकी हैं। नदियों में भी थोड़ा बहुत पानी है। बताते चलें कि काफी लंबे समय से पर्याप्त मात्रा में बारिश न होने के कारण जमीन की तपिश दूर नहीं हो पा रही है। पर्यावरण संतुलित न होने के कारण बारिश पर भी असर दिख रहा है क्योंकि सड़कों का जाल बिछने के कारण पेड़ों का लगभग सफाया हो चुका है। जिस अनुपात में पेड़ों की कटान हो रही है उस अनुपात में पौधरोपण भी नहीं हो पा रहा है। अगर हो भी रहा है तो देखरेख के अभाव में वे पौधे सूख जा रहे हैं। हलांकि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने इस साल भारी संख्या में पौधरोपण करने का लक्ष्य बनाया है जैसे ही बारिश शुरू होगी वैसे पौधरोपण का सिलसिला भी शुरू होगा। पर्यावरण को संतुलित बनाये र खने के जिला प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है और लोगों को सलाह दे रहा है कि अधिक से अधिक पौध रोपण करे।
No comments