पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा एम.एड. तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी होने के बाद भी नही देख पा रहे छात्र | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2020-22 के एम.एड. तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट दस दिन पूर्व दिनांक 31 मई को जारी करने के बाद भी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जौनपुर, आज़मगढ़ समेत कई जिलों के छात्रों का परीक्षा परिणाम अधर में लटक गया है जिससे छात्र अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए परेशान हो रहे है। ऐसा नही है कि इन जिलों के किसी भी महाविद्यालय का रिजल्ट वेबसाइट पर नही दिखा रहा है बल्कि कई महाविद्यालयों के छात्र अपना रिजल्ट देख चुके है हालांकि आज़मगढ़ समेत कई जिलों के छात्र अपना रिजल्ट नही देख पा रहे है। इसमें सबसे बड़ी लापरवाही कॉलेजों की है जो समय से प्रैक्टिकल का नम्बर विश्वविद्यालय को नही भेजते है। कॉलेज द्वारा नम्बर न भेजने के कारण ही विश्वविद्यालय द्वारा रिजल्ट रोक दिया जाता है जिसका खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ता है।
No comments