खड़े ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, युवक की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। सिकरारा थाना अंतर्गत समाधगंज बाजार के समीप सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से तेज रफ्तार के चलते बाइक सवार जाकर भिड़ गया। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी उसकी साली गंभीर रूप से घायल हो गई। बताते है कि बक्शा थाना ग्राम हंकारीपुर निवासी उदल कुमार गौतम (25) पुत्र विजय राज गौतम अपनी साली रेशमा 18 वर्ष पुत्री संजय को छोड़ने अपनी ससुराल ग्राम चेवरिया थाना सुजानगंज जा रहा था। समाधगंज बाजार के समीप स्थित पुलिया के समीप खड़ी ट्रैक्टर में जाकर भिड़ गया। बाजार के लोगों ने दोनों घायलो को एंबुलेंस से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर भेजवाया। जहां पर चिकित्सक ने ऊदल को मृत घोषित कर दिया। जबकि पीछे बैठी मृतक की साली रेशमा को प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
No comments