नगरपालिका की बैठक में कई प्रस्ताव पारित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर बोर्ड की बैठक संपंन
जौनपुर। नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर में बोर्ड की बैठक शिव गोविंद साहू की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में कटरा वार्ड के सभासद हनुमान दास (जंगल दास) तथा साहबगंज चतुर्थ वार्ड के सभासद गयासुद्दीन के निधन पर 2 मिनट के मौन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद बैठक में भवन नामांतरण सहित अन्य कार्यों का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में नगर में विभिन्न स्थानों पर सड़क पटरी का निर्माण कराए जाने संबंधित प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान किया गया। इस मौके पर वार्डों के सभासद दीपक मोदनवाल,धर्मेंद्र सिंह, आजम राईन,हरिओम केसरी,सौरभ जायसवाल, सूर्यलाल जायसवाल, राजेंद्र,घनश्याम, रामयश पटेल, विजय बहादुर, सावित्री देवी,रंजना दुबे, सलमा अन्सारी, सरोजा देवी, नगीना देवी, आशा साहू, नीलम जायसवाल, दुर्गावती देवी,चंद्रिका देवी,चंदा देवी, दीपा जायसवाल,गणेश गुप्ता,विनोद कुमार गुप्त, संतोष मिश्रा समेत कुल 24 सभासद उपस्थित रहे। साथ ही मीनाक्षी चतुर्वेदी अधिशासी अधिकारी,हरि वर्मा अवर अभियंता सिविल, शिवानंद वास्को अवर अभियंता जल, रामानुज शुक्ला राजस्व निरीक्षक, ज्ञान प्रकाश लिपिक, ओंकारनाथ मिश्रा लिपिक, बृजकिशोर यादव सहित पालिका के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments