सात ग्राम पंचायतो को कारण बताओ नोटिस जारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के सात गावों में सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार होने के बाद साफ सफाई की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूहो के जिम्मे सौंप दी गई लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायतो के द्वारा निर्धारित मानदेय एसएचजी को नहीं दिया गया। जिसकी शिकायत पर खंड विकास अधिकारी वीरभानु सिंह ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ग्रम पंचायत नौली, समसीपुर, सौरइयापट्टी, मोलनापुर, उसरौली, कपसिया और मखदूमपुर गाँव में सामुदायिक शौचालय का पिछले बित्तीयवर्ष में निर्माण कराया गया था। जिसके साफ सफाई की जिम्मेदारी शासन द्वारा, गांव में बनाये गये स्वयं सहायता समूह को निश्चित मानदेय पर सौंपी जानी थी। उक्त गांवो में शौंचालयो को हैंडओवर तो कर दिया गया। लेकिन उन्हें निर्धारित मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत समूह के सदस्यों ने बीडीओ से किया था।
No comments