सीमा द्विवेदी ने समस्याओं से मुख्यमंत्री को कराया अवगत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
राज्यसभा सांसद ने उठाया मुंगराबादशाहपुर का मामला
सुजानगंज,जौनपुर। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा की प्रमुख समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और मांग किया कि समस्याओं का समाधान समय से किया जाय जिससे जनता को हो रही परेशानीयो से निजात मिले उपरोक्त बातें की जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने बताया कि मुंगरा बादशाहपुर में बाईपास के लिए धन, सुजानगंज में बस स्टेशन का पुनर्निर्माण, सुजानगंज से बरईपार तक सड़क की चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, बेलवार से मुंगरा बादशाहपुर तक सड़क, बेलवार से बाबूगंज तक सड़क मरम्मत, विधानसभा में एक फायर स्टेशन, पावर हाउस पर उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अपग्रेड होना आदि प्रमुख समस्याओं को लिखित रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। इन समस्याओं से जनता परेशान है। दूरभाष वार्ता के दौरान सीमा द्विवेदी ने बताया विधानसभा के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगी। सड़क, बिजली, पानी, फायर स्टेशन, बस स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से संबंधित सभी समस्याओं को समय समय पर उठाती रहती हूं और उसे पूरा करने के लिए संबंधित विभाग से बातचीत भी की हुं। बहुत जल्द ही समस्या दूर हो जायेगी। सीमा द्विवेदी के इस प्रयास को लोग सराहना भी कर रहे हैं। दिनेश मिश्र मुन्ना, दिवाकर तिवारी, दिनेश मिश्र पूर्व प्रधान, संतोष सिंह समेत अन्य लोगों ने कहा कि यह क्षेत्र की बहुत बड़ी समस्या है इसे दूर किया जाना चाहिए। इसके लिये सांसद का प्रयास सराहनीय है।
No comments