इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का टाटा जीएजी से हुआ करार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगा कर किया गया जागरूक
जौनपुर। नगर के अल्फस्टीनगंज स्थित इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रबंधक साक्षी सिन्हा के निर्देश पर शनिवार को केंद्रीय उपमंडल के मेल वर्सियर छोटेलाल तिवारी ने बक्शा विकास खंड अन्तर्गत नौपेड़वा व सरायहरखू शाखा डाकघर पर पहुंचकर सभी शाखा डाकपाल व सहायक शाखा डाकपाल को बैंक द्वारा शुरू की गई नई एक्सीडेंटल बीमा पॉलिसी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर डाक अधिदर्शक छोटेलाल तिवारी ने चार व्यक्तियों का बीमा अपने हाथों से कर योजना की शुरूआत किया। ग्रामीण क्षेत्र की जनता को इस योजना के प्रति जागरूक करते हुए श्री तिवारी ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने बीमा के क्षेत्र में अपना एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है जो कि एक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी है। इसके तहत 20 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का लाभ अपने निकटतम डाकघर में जाकर ले सकता है। उन्होंने कहा कि आईपीपीबी रूपये 299 व 399 में दस लाख तक का एक्सीडेंटल बीमा की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। जिसमें रूपये 299 में 10 लाख का दुर्घटना बीमा (10 लाख की रकम, मृत्यु ,पूर्ण या आंशिक डिसेबिलिटी , पैरालिसिस होने पर मिलेगी ) साठ हजार तक हॉस्पिटल में एडमिट होने (24 घंटे से अधिक) पर मिलेगा। साथ ही तीस हजार तक ओपीडी का खर्चा (मरहम -पट्टी का खर्चा) मिलेगा। वहीं अगर कोई व्यक्ति रूपये 100 अतिरिक्त देकर यानी रूपये 399 देने पर ऊपर दी गई सभी सुविधाओं के अतिरिक्त बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख रु पए और मिलेंगे, यानी कुल 11 लाख रु पए मिलेंगे। हॉस्पिटल में भर्ती होने पर ऊपर दिए गए साठ हजार के अतिरिक्त एक हजार रूपेय प्रतिदिन के हिसाब से कुल 10 दिनों तक मिलेगा। बताया कि यदि पॉलिसी धारक की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को पांच हजार रूपये अंतिम क्रियाकर्म के लिए भी दिए जाएँगे। अगर पॉलिसी धारक का परिवार किसी दूसरे शहर में रहता है तो उसके आने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक रूपये पच्चीस हजार तक का टिकट का खर्च भी वहन करेगा।
No comments