जन उपयोगी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें पूर्ण:डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
15वें वित्त आयोग के तहत होने वाले कार्य को लेकर हुई बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को समस्त नगर निकायों के 15वे वित्त आयोग के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्य के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त नगर निकाय के चेयरमैन और अधिशासी अभियंता नगर पालिका को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जन उपयोगी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय से पूर्ण करें और समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय एवं नगर पालिका को निर्देशित किया कि कार्य की डुप्लीकेसी किसी भी दशा में न होने पाए और कहा कि कार्य प्रारंभ होने से पूर्व और कार्य समाप्त होने के बाद फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी अवश्य करा लें। जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय को निर्देशित किया कि समस्त नगर निकाय में प्रारंभ हो रहे कार्यों की मॉनिटिरंग अवश्य कराते रहे। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त नगर निकायों के अधिकारी से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, जल निकासी, सचल शौचालय,(मोबाइल टॉयलेट), अमृत सरोवर के अंतर्गत बन रहे तालाब, पार्क, नगर निकाय क्षेत्र के इंटरलॉकिंग सहित समस्त कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व द्वारा समस्त नगर निकायों के अधिकारियों से कहा गया कि चौराहे के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिए जाएं और रंग बिरंगी लाइट की जगह तिरंगा लाइट का प्रयोग चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए किया जाए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, सहित समस्त निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।
No comments