नाम बदलकर जीवन यापन कर रहा गैंगेस्टर गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
25 हजार का था ईनाम, दो हत्या सहित कई मामले का है आरोपी
जौनपुर। अपना नाम बदलकर आम जीवन जी रहे एक 25 हजार रूपये के इनामी कुख्यात बदमाश को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी के ऊपर दो हत्या, गैगस्टर, गुण्डा एक्ट समेत कुल आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमें दर्ज है। उसने अपना आधार कार्ड समेत अन्य सरकारी दस्तावेज भी फर्जी बनवा रखा है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि एसपी अजय कुमार शाहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सिकरारा अपनी टीम के साथ थाने का हिस्ट्रीशीटर सुनील उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय निवासी ताहिरपुर की तलाश की गई तो वह अपना नाम तथा पहचान छिपाकर ओम उपाध्याय पुत्र गंगदेव के नाम से फर्जी कूटरचित दस्तावेज व आईडी बनाकर रह रहा था। आरोपी को हिरासत में लेकर तस्दीक कराया गया तो पता चला कि यह ओम उपाध्याय नहीं बल्की थाने का हिस्ट्रीशीटर सुनील उपाध्याय है। इसके ऊपर एसपी ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा है।
No comments