शोहरत जौनपुरी की मां का निधन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शायरे अहलेबैत डॉ.इंतज़ार मेंहदी शोहरत जौनपुरी की माता नसीम बानों का सोमवार को निधन हो गया। वे कुछ दिनों से असवस्थ चल रहीं थी। सोमवार को उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग शोक संवेदना प्रकट करने उनके बलुआघाट स्थित आवास पर पहुंचे। देर रात्रि उन्हें स्थानीय कब्रिास्तान पर सुपुर्दे ए खाक किया गया। गौरतलब है कि नसीम बानों मरहूम मोलवी जर्रार हुसैन की पुत्री थीं। इस मौके पर नेहाल मेंहदी, कैफी रिज़वी,शाहिद मेंहदी, डॉ.जौहर अली खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments