बाइक व मोबाइल लूट की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
फर्जी सूचना पर चार घंटे हलकान रही बक्शा पुलिस
बक्शा,जौनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात्रि बदमाशों द्वारा मारपीट कर घायल करतें हुए बाइक व मोबाइल लूट की फर्जी सूचना देने वाले आरोपी को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। लूट की सूचना मिलने के बाद पहुँची पुलिस घायल को सीएचसी अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया। चार घण्टे हलकान रही पुलिस ने लूट की फर्जी सूचना देने वाले आरोपी की निशानदेही पर बाइक व मोबाइल बरामद कर कुछ ही देर में घटना का खुलासा कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। फर्जी सूचना देने वाले आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गश्त पर था तभी फोन पर थाना क्षेत्र के मलिकानपुर निवासी युवक नीरज उपाध्याय ने फोन पर सूचना दिया कि लखनीपुर गांव के समीप बदमाशों ने र्इंट से मारकर घायल करतें हुए जेब से रु पया, पल्सर बाइक व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही महकमें में हड़कंप मच गया। एसओ ओम ने बताया कि उपनिरीक्षक महेश कुमार सिंह व हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुँचा जहां सिर में चोट देख घायल को अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया गया। पुलिस पूछताछ में शिकायतकर्ता अपनी ही बात में उलझता गया। कड़ाई से पूछताछ करतें ही आरोपी ने सच्चाई कुबूल करतें हुए सिकरारा थाने के बरगुदर पुल के पास झाड़ी में छिपाई गई बाइक बरामद करा दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की कई लोगों से पैसा उधार ले चुका हूं। लोग अपना पैसा मांगकर तगादा करतें है। नीरज कर्ज मांगने वालों को फंसाने के लिए लूट की फर्जी कहानी गढ़ी। पुलिस ने फर्जी सूचना देने के आरोप में युवक को को मय बाइक गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
No comments