ग्राम पंचायत सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में पंचायत सहायको को बीडीओ एवं एडीओ पंचायत के आदेशानुसार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कुलदीप तिवारी के निर्देशन में आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन अरोग्य अभियान से अच्छादित लाभार्थियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। जिसमे बतौर नोडल अधिकारी शरद श्रीवास्तव तथा आयुष्मान मित्र नीरज उपाध्याय ने समस्त आए हुए पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षकों ने आयुष्मान कार्ड बनाने के तरीके और आवश्यक योग्यता के बारे में बताया। उन्होंने सभी के पास कंप्यूटर की सुविधा अवश्य होने की बात कही और इसके लिए ब्लॉक कर्मचारियों को भी निर्देशित किया। ब्लॉक को ऑर्डिनेटर कुलदीप तिवारी ने बताया की अभी तक समस्त ग्राम पंचायतों में लैपटॉप या कंप्यूटर की उपलब्धता न होने के कारण सभी तरह के कार्यों में दिक्कत आ रही है और ग्राम के विकास संबंधित कार्य में देरी और लापरवाही हो रही है। सचिवो को बार बार सूचना देने के बावजूद भी कुछ गांवो को छोड़कर किसी भी अन्य गांव में यह सुविधा नहीं उपलब्ध है। इस मौके पर,ममता,शिव कुमारी,कामिनी मिश्र,नेहा वि·ाकर्मा रिया समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments