डीएम ने लंबित प्रकरणों के जल्द निपटारे का दिया निर्देश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
विभिन्न तहसीलों में समाधान दिवस का हुआ आयोजन
भूमि व राजस्व के मामलों की रही अधिकता
जौनपुर। जिले के अलग अलग क्षेत्रों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाली शिकायतों और लंबित मामलों का अतिशीघ्र निस्तारित किया जाये। शाहगंज संवाददाता के अनुसार शनिवार को स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। जहां पर डीएम ने लंबित प्रकरणों के जल्द निपटारे का निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर कुल 143 प्रार्थना पत्र पड़े। जिनमें से 16 मामलों का निस्तारण किया गया। डीएम ने मातहतों को ग्राम स्तर पर मामले का निस्तारण का निर्देश दिया। तहसील दिवस में डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी और अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में अपनी समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे और अपनी फरियाद अधिकारियों के सामने रखी। एक - एक मामले को सुनने के बाद उनके निस्तारण का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को आवश्यक दिशा - निर्देश दिया गया। साथ ही समस्त लेखपाल को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशाअनुरूप लेखपाल गांव के मिनी सचिवालय पर उपस्थित रहकर गांव की समस्याओं का निस्तारण करें। आयोजन में मड़वा मोहिद्दीनपुर गांव निवासी शांति देवी ने गांव के दबंगों द्वारा चक मार्ग अवैध कब्जे की शिकायत पर उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने चक मार्ग पर अवैध कब्जा करने वालो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश हल्का लेखपाल को दिया। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी नीतीश कुमार क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार नायब तहसीलदार अमित सिंह अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी चिकित्साअधीक्षक रफीक फारु की प्रभारी निरिक्षक सुधीर कुमार आर्या सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 146 शिकायतें आर्इं।जिसमें 9 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। भूमि व राजस्व से सम्बंधित शिकायतों की अधिकता रही। अधिकांश फरियादियों की शिकायत थी कि हल्का लेखपाल या तो मौके पर जाते नहीं ,यदि जाते भी हैं तो शिकायत कर्ता का ही अहित करते हैं। ग्राम समाज की भूमि नाली,खड़न्जा,भीटा,तालाबपर राजस्व कर्मियों की मिली भगत से अतिक्रमण बदस्तूर जारी है। जुड़ऊपुर निवासी चोखे लाल पटेल कई बार चक मार्ग खाली कराने की शिकायत किये तो उनकी आवादी न .947,950 में चकमार्ग गलत पैमाइश कर निकाल दिया गया। इसी तरह सेमरी निवासी मेवालाल,तीर्थ राज,राजेश पुश्तैनी आवादी पर अतिक्रमण को लेकर चक्कर काट रहे हैं। रामपुर खुर्द के राम मूर्ति नाली,चकमार्ग पर अतिक्रमण हटवाने की दर्जनों बार शिकायत किये लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। हरिश्चंद्र निवासी रामपुर खुर्द ने शिकायत किया कि ऊसर खाते की भूमि पम्पिंग सेट,पशु शाला बनाकर भू मफिया कब्जा किये हैं। दर्जनों शिकायत के बाद भी नहीं हटाया गया। गहरपारा निवासी राम प्यारे चक मार्ग नं 299 पर अतिक्रमण हटाने की दर्जनों शिकायत किये लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। सभी शिकायतें लेखापाल व थाने पर आकर ठंडे बस्ते में चली जाती हैं। इस अवसर पर सीओ अतर सिंह, तहसीलदार सुदशर््ान कुमार,ई ओ बृज किशोर सिंह गौर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
No comments