कैंसर का पता चलते ही तत्काल इलाज कराएं:डॉ.एसपी जयसवार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
संगोष्ठी में शामिल डॉक्टरों ने कैंसर के रोकथाम के लिए दिए सुझाव
जौनपुर। एसोसिएशन ऑफ गाइनी ऑनक्लाजिस्ट ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा महिलाओं में होने वाले कैंसर से बचाव एवं रोकथाम से संबंधित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ की गाइनी विभागाध्यक्ष डॉ.एसपी जयसवार एवं गाइनी आनकों की विभागाध्यक्ष डॉ.निशा सिंह ने ओवरी एवं बच्चेदानी के कैंसर के ऊपर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये। वाराणसी से आई वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ.आरती दिव्या ने सर्वाकिल कैंसर, बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के लिए स्क्रीनिंग एवं टीकाकरण के महत्तव के बारे में विस्तार से लोगों को बताया। संगोष्ठी का संचालन सचिव डॉ.अम्बर खान व कोषाध्यक्ष डॉ.शैली निगम द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.सुभा सिंह, डॉ.शकंुतला यादव, डॉ. स्मृता श्रीवास्तव सहित जिले की कई महिला चिकित्सक ने अपने विचार प्रकट कि ये। डॉक्टर ने बताया कि सही समय पर कैंसर की पहचान होने पर तत्काल कैंसर सेंटर पर ले जाना चाहिए जिससे कि उनका सही इलाज हो सके और इस बीमारी से उन्हें निजात मिल सके।
No comments