ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर महिला की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कोतवाली क्षेत्र के चिरैया मोड़ के पास हुई घटना
शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चिरैया मोड़ के पास सोमवार की शाम र्इंट लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली पर बैठी महिला की गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक महिला की पहचान बिहार के चित्रकूट जनपद के कर्वी थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गांव निवासी माया देवी (35) पत्नी सुरेन्दर के रूप में हुई जो समीपवर्ती जनपद आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत मित्तूपुर गांव स्थित एक र्इंट भट्ठे पर काम कर रही थी। घटना के समय वह ट्रेन पकड़ने के लिए ईंट लदे ट्रैक्टर की ट्राली पकड़कर शााहगंज स्टेशन आ रही थी। घटना की सूचना मृतका के परिजनों को पुलिस द्वारा दे दी गई है।
No comments