डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा गुरूवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। जेल अस्पताल में जाकर बंदी मरीजों से वार्ता कर उनका हाल-चाल जाना और अच्छे से इलाज करने के निर्देश अधिकारियों के द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि मीनू के अनुसार बंदियों को अच्छा खाना दिया जाए। जेल में साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान बंदियों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक एस के पांडेय, जेलर कुलदीप भदौरिया सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस के लोग उपस्थित रहे।
No comments