अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने की आगजनी व तोड़फोड़ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
रोडवेज बस सहित कई वाहनों को किया आग के हवाले
एसओ सिकरारा सहित कई पुलिस अधिकारी घायल, 10 गिरफ्तार
सिकरारा/बदलापुर,जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के जौनपुर- प्रयागराज मार्ग पर लालाबाज़ार में सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया कुछ अराजकतत्वों ने कई वाहन छतिग्रस्त कर दिया वाहन में आग लगा दी गई। उग्र प्रदर्शन के चलते अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलते मौके पर भारी पुलिस पहुंचकर प्रदर्शनकारियो को खदेड़ दिया। शनिवार सुबह ही सैकड़ों की संख्या में युवक सड़कों पर उतर गए। जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर लाला बाजार स्थित शिवगुलामगंज तिराहे पर प्रदर्शनकारियों ने दो रोडवेज बस, एक पुलिस की गाड़ी समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। साथ ही सुबह साढ़े नौ बजे एक बस और एक जीप में आग लगा दी। लाल बाजार में कई बाइकों में आग लगा दी गई। सूचना मिलते ही आईजी वाराणसी के सत्यनारायण, कमिशनर दीपक अग्रवाल, एसएसपी अजय कुमार साहनी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने अब तक इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया है। पथराव में एसएचओ मछलीशहर देवानंद सिंह, एसओ सिकरारा विवेक तिवारी सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं जिनका मेडिकल परीक्षण के बाद इलाज जारी है। बदलापुर संवाददाता के अनुसार सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन की आंच बदलापुर मे भी पहुंच गयी। प्रदशर््ानकारी इन्दिरा चौक पर सुबह सात बजे से इकठ्ठा होना शुरू कर दिया था। पुलिसबल प्रदर्शनकारियो को समझाने का प्रयास कर रही थी कि अचानक पथराव शुरू हो गया। जिसके जवाब में पुलिस ने बल का प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। इस दौरान लखनऊ से आ रही चन्दोली डिपो की बस को अराजक तत्वों ने पूरामुकुन्द मोड़ एनएच 56 पर आग के हवाले कर दिया। सूचना पर फायर ब्रिागेड ने पहुंचकर आग को काबू में किया। इस घटना के बाबत पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण मे करने के लिए हवाई फायर भी किया। पुलिस प्रशासन ने रेलवे स्टेशन श्रीकृष्ण नगर पर भी पहुंचकर छह प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल कस्बे में धारा 144 लागू कर दी गई है।
No comments