यूक्रेन को जरूरी मदद देना जारी रखेंगे: अमेरिकी जनरल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
फ्रांस। अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन, आर्मी जनरल मार्क मिले ने सोमवार को कहा कि वाशिंगटन और सहयोगी देश यूक्रेन को मदद मुहैया करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम ‘डेथ-डे’ सैनिकों के सम्मान में उठाया जाएगा जिनकी नाजियों पर जीत ने एक नयी विश्व व्यवस्था बनाई और बेहतर शांति स्थापित की। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक ही दिन में मित्र राष्ट्र के 4,414 सैनिक मारे गये थे जिनमें 2,501 अमेरिकी थे।
साथ ही, 5,000 से अधिक सैनिक घायल हुए थे जबकि जर्मनी के कई हजार सैनिक मारे गये थे या घायल हो गये थे। मिले ने ‘डेथ-डे’ आक्रमण के 78 साल पूरे होने पर नोरमैंडी में कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद मित्र राष्ट्र (फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, सोवियत संघ और कुछ हद तक चीन) द्वारा स्थापित नियमों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अमेरिका और सहयोगी देश यूक्रेन को काफी मात्रा में मदद मुहैया कर रहे हैं और यह जारी रहेगा।
No comments