ब्रोकर पर गिरने से महिला की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बसेरवा गांव निवासी एक महिला की रिश्तेदारी से बाइक से लौटते समय ब्रोकर पर टकरा कर गिरने से मौत हो गयी। मौत की खबर की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सोमवार के दिन क्षेत्र के बसेरवा गांव निवासी अमरावती देबी 55 वर्ष पत्नी कडे़दीन शर्मा अपने रिश्तेदारी गयी हुई थी। वहां से शाम को लौट रही थी की करियांव दरापुर के पास रोड पर बने ब्रोकर पर अंसन्तुलित होकर गिर गयी। जिससे उनके सिर मे गंभीर चोट लग गयी। आनन फानन में उसे एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका का शव गांव मे पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। ग्रामप्रधान राकेश कुमार यादव ने बताया कि सड़क पर बने बड़े ब्रोकर पर असंतुलित होकर महिला की गिरने से मौत हो गयी।
No comments