बकाये पर कटी लाइन को जोड़ने पर मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। बिजली बिल में ब्याज माफी योजना की अंतिम तिथि 30 जून है बावजूद इसके बकायेदार उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिल जमा करने की संख्या काफी कम है। ऊर्जा प्रबन्धन के सख्त निर्देश पर बिजली काटने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। चेकिंग अभियान के तहत उपखंड अधिकारी अमर सिंह पटेल, जे.ई. अभिषेक केसरवानी एवं लाइन स्टाफ की टीम के द्वारा मछलीशहर कस्बे के मोहल्ला कजियाना, कोतवाली एवं बाउली में चेकिंग किया गया। तथा पूर्व में बकाये पर काटी गई लाइन को अवैध रूप से फिर जोड़कर चलाते पाए जाने पर 2 लोगों के विरुद्ध धारा 138 बी तथा मीटर बाईपास व डायरेक्ट कटिया से बिजली चोरी करने वाले तीन बिजली चोरों पर धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। उपरोक्त चेकिंग टीम में जे.एम.टी. संजय, लाइनमैन रमाकांत, ज्ञानेन्द्र, फि़रोज़, हुबलाल, राजेश, सुनील, विजय आदि मौजूद रहे।
No comments